ढाई घंटे रेल्वे गेट बंद, राहगीर परेशान; बारिश में करते रहे गेट खुलने का इंतजार

    Loading

    • ओवरलोड कोयला वेगेन का इंजन लोड नहीं खिच पाया

    चंद्रपुर/ माजरी. माजरी रेल्वे गेट इस मार्ग से आने-जाने वालो के लिए हमेशा ही सिर दर्द बना रहता है. इस मार्ग पर मात्र दस मीटर की दूरी पर दो-दो गेट होने से लोगो को इस मार्ग से गुजरने में तकलिफो का सामना करना पडता है. कई बार एमरजेंसी एम्बुलेंस को भी गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता है. गुरूवार को ऐसा कुछ हुवा कि शाम 4-45 से  7-13 बजे तक माजरी-वणी लाइन के माजरी खदान गेट ढाई घंटे बंद रहा. गेट बंद होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.  

    माजरी खदान से कोयले का लोड वेगेन लेकर 4-45 बजे माजरी खदान गेट से जाते समय वेगेन ने लोड खीचना बंद कर दिया. गाड़ी ना तो आगे जा रही और नाही पीछे गेट के बीचोबीच में ट्रेन कोयला लोड लेकर खड़ी रही. गेट बंद के दौरान माजरी में बारिश सुरु हुई ढाई घंटे से लोग अपने बालबच्चों सहित भीगते हुवे गेट पर खड़े रहे. ढाई घंटो की मशक्कत के बाद एक अतिरिक्त इंजिन को दूसरा इंजन लगाकर दो इंजिनों ने गाड़ी गेट से आगे बढ़ाई.  

    माजरी गेट में कई बार सामाजिक संगठन ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन नाही लोकप्रतिनिधि नींद से जागे और नाही रेल अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया.