Sand Smuggling

Loading

भद्रावती (सं.). भद्रावती शहर और तहसील में अवैध रेत तस्करी में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है और अब रात में ट्रैक्टरों की मदद से चारगांव रेत घाट से बड़ी मात्रा में रेत की तस्करी की जा रही है, लेकिन राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

चारगांव रोड वेकोलि के एकता नगर कॉलोनी से गुजरती है. सड़क नदी तक जाने के कारण अवैध रेत तस्करी करने वालों की नजर इस घाट पर है. इस घाट से प्रतिदिन रात-दिन भारी मात्रा में रेती की तस्करी होती है. इस अवैध रेत तस्करी से राजस्व विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है, लेकिन रेत तस्कर इस गंदे कारोबार से जमकर कमाई कर रहे हैं.

इस नदी के रेती घाट से नियमित रूप से हो रही रेत तस्करी पर अधिकारियों की नजर कैसे नहीं पड़ती? यह सवाल आम नागरिकों को पड रहा है.

चंदनखेड़ा क्षेत्र में तो उस क्षेत्र के रेत तस्करों के खिलाफ कई कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन इस घाट से अवैध रेत की तस्करी करने वाले शहर के रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती, यह एक रहस्य है. क्या राजस्व विभाग इस रेत तस्करी पर ध्यान देगा? यह सवाल नागरिकों द्वारा पूछा जा रहा है.