
चंद्रपुर. बल्लारपुर विधानसभा के विधायक पूर्व वित्त, नियोजन व वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मुनगंटीवार ने स्वयं ट्विटर के माध्यम संदेश दिया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हाल के दिनो मे उनके संपर्क में आनेवाले अपनी कोरोना जाँच करा लें। मुनगंटीवार ने स्वयं को होम क्वारंटाइन किया हैं और सभी से सावधानी बरतने की अपील की हैं।
My Covid -19 report has come positive , I have isolated myself and requesting people who came in my contact in past few days to take precautions , test for Corona and quarantine based on professional doctor’s advise
— Sudhir Mungantiwar (@SMungantiwar) September 19, 2020
गौरतलब है कि, शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री नितिन राउत और ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ इन दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। अब शनिवार (आज) को राज्य मंत्री बच्चू कडू और सुधीर मुनगंटीवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।