
फोटो_6सीएचएनबी26.जेपीजी
सावली(सं.).
सावली तहसील के किसान नगर के पास खडे युवक को जंगली सुअर ने धडक देने से जखमी होने की घटना रविवार को सुबह के दोरान घटी. अक्षय राजेंद्र बावने जखमी युवक का नाम है. वह केरोडा का निवासी है.
यह युवक किसी काम से गावं से पालेबारसा जा रहा था. मार्ग में विश्राम हेतु किसान नगर के पास रूका इस दौरान जंगली सुअर के झुंड ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वह जखमी हो गया. उसे उपचार के लिए सावली के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. घटना की जांच वनपरिक्षेत्र अधिकारी विरूटकर के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहाय्यक सुर्यवंशी कर रहे है.