
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना पूरी तरह बेकाबू हो चुका है। नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रविवार को पूरे राज्य में 40,414 नये मामले सामने आए हैं। वहीं 108 लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा, “आज आए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,13,875 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 54,181 पर पहुंच गई है।” विभाग ने आगे कहा, “महाराष्ट्र में दिन के दौरान 17,874 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 23,32,453 हो गई है। राज्य में अभी 3,25,901 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Maharashtra reports 40,414 fresh COVID-19 cases, 17,874 discharges, and 108 deaths in the last 24 hours
Total cases: 2,71,3875
Total discharges: 2,33,2453
Active cases: 3,25,901
Death toll: 54,181 pic.twitter.com/mcvJX8za4V— ANI (@ANI) March 28, 2021
मुंबई में 6,933 नये मामले
मुंबई में रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 6,933 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 3,98,724 हो गई है। विभाग ने बताया कि इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,653 हो गई है।
राज्य में लगा 11 घंटे का नाईट कर्फ्यू
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 11 घंटे का नाईट कर्फ्यू लगाया है। यह रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक रहेगा। 28 मार्च से यह पूरे राज्य में लागू होगा।
मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन लगाने का दिया इशारा
रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Udhav Thackeray) ने स्वास्थ्य अधिकारियों और कोरोना टास्क फाॅर्स (Covid Task Force) के अधिकारीयों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि, अगर जनता कोरोना नियमों का पालन नहीं करती है तो, लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों को बनाना शुरू करें। ठाकरे ने कहा, “राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि लोग दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए लॉकडाउन जैसे सख्त कदमों पर विचार करने की आवश्यकता है।”