Ajit Pawar says Decision on old pension scheme before budget session, Maharashtra
महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री अजित पवार

Loading

महाराष्ट्र: इन दिनों महाराष्ट्र में आरक्षण का मुद्दा बहुत गरमाया हुआ है। ऐसे में अब महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण को लेकर भी चर्चा छिड़ गई है। वर्तमान में मुस्लिम समुदाय को रोजगार में आरक्षण दिलाने को लेकर अजित पवार का एक बयान सामने आया है, जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है। 

महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (एनसीपी) अजित पवार कहते हैं, “पहले, जब आरक्षण दिया गया था, अदालत ने शिक्षा में आरक्षण की अनुमति दी थी, लेकिन रोजगार में नहीं… यह सरकार है तीन पार्टियों की है। इसलिए मैं इस मुद्दे को सीएम और डिप्टी सीएम के सामने रखूंगा और हम इसका समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे।’ 

 

इस तरह मुसलमानों को रोजगार में आरक्षण दिलाने को लेकर उपमुख्यमंत्री (एनसीपी) अजित पवार ने अपना बयान दी है।