गाज गिरने से 3 बैल मृत, जमगांव खेत परिसर की घटना

    Loading

    गड़चिरोली. रोपाई के कार्य शुरू रहते समय दोपहर के अवकाश में बैलों को चराई के लिए छोड़ा गया था. इस दौरान बिजली के कड़कडाहट के साथ बारिश को शुरूआत हुई. चराई कर रहे बैलों पर अचानक गाज गिरने से 3 बेलों की घटनास्थल पर मौत होने की घटना आज 1 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे के दौरान जमगांव खेत परिसर में घटी. इसमें रोपाई के कार्य में किसानों का व्यापक नुकसान हुआ है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमगाव के किसान श्यामराव गावले के खेत में आज रोपाई का कार्य शुरू था. दोपहर के समय भोजन हेतु अवकाश लेकर शामराव गावले ने अपने बैलों को चराई हेतु छोडे थे. उनके बैलों के साथ ही पोटेगाव के पशुपालक गोपीकिसन मुनरत्तीवार इनके भी 2 बैल चराई कर रहे थे.

    इस दौरान अचानक बिजली के कड़कडाहट के साथ बारिश को शुरूआत हुई. इस दौरान चराई कर रहे शामराव गावले के 1 व गोपीकिसन मुनरत्तीवार इनके 2 बैलों पर गाज गिरने से तिनों बैलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिससे किसानों का व्यापक वित्तीय नुकसान हुआ है. रोपाई कार्य के दौरान ही बैलों की मृत्यू होने से किसानों पर संकटों का पहाड़ टुटा है. सरकार द्वारा उचित मुआवजा मिलने की मांग किसानों ने की है.