मनोरोगी पति ने की पत्नी की हत्या, कोवानटोला गांव की घटना

    Loading

    गड़चिरोली. घर में कोई न होते देख एक मनोरोगी पति ने अपनी पत्नी की छुरे से वार कर हत्या करने की घटना मंगलवार को धानोरा तहसील के येरकड़ पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत आनेवाले जपतलाई गांव में घटी. इस घटना से संपूर्ण गांव में खलबली मच गयी है. मृतक महिला का नाम कोवानटोला (जपतलाई) गांव निवासी मीराबाई परसराम कुमरे (45) होकर आरोपी मनोरोगी पति का नाम परसराम धनु कुमरे (48) है. इस घटना संदर्भ में येरकड़ पुलिस सहायता केंद्र में अपराध दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मामले की अधिक जांच येरकड़ पुलिस कर रही है. 

    बेटे की सूचना की ओर अनदेखी करना पड़ा महंगा 

    परसराम व मीराबाई को 23 वर्षिय अजय नामक बेटा है. पिता मनोरोगी होने के कारण उसके साथ जीवनयापन करते समय सतर्कता बरत रहे थे. ऐसे में घटना के दिन अजय को बाहर गांव जाना था. जिससे अजय ने अपनी मां मीराबाई को रात मामा के बिताने की बात कही. लेकिन मीराबाई अपने बेटे की सूचना की ओर अनदेखी करने के कारण उसे अपनी जान गवानी पड़ी. 

    ऐसे आया मामला सामने

    मंगलवार को सुबह मृतक महिला का  सुनिल पोटावी नामक भांजा अपने घर की ओर जा रहा था. इसी बीच  परसराम कुमरे यह अपने घर के सामने कुल्हाड़ी लेकर बेठा था. सुनिल को संदेह आते ही उसने घर के भितर घुसने का प्रयास किया. लेकिन परसराम उसके पिछे कुल्हाड़ी लेकर भागने लगा. जिसके बाद सुनिल का संदेह बढ़कर उसने गांव के पुलिस पटेल समेत ग्रामीणों को बुलाकर कुमरे के घर में प्रवेश किया. जहां मीराबाई का शव दिखाई दिया. 

    मनोरोगी आरोपी को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

    जब गांव के पुलिस पटेल व ग्रामीण मनोरोगी आरोपी के घर पहुंचकर ग्रामीणों ने उसे प्यार से पुछताछ की. तब मनारोगी आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल करते हुए छुरे से सिर पर वार कर हत्या करने की बात कही. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. और पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.