File Photo
File Photo

    Loading

    •  गोगांव के खेत परिसर की घटना 

    गड़चिरोली. जिला मुख्यालय समिप गोगांव के खेत परिसर में बाघ ने हमला कर 2 बैलों को मौत के घाट उतारने की घटना रविवार को शाम के दौरान उजागर हुई. जिससे आगामी दिनों में खरीफ सीजन शुरू होनेवाला है, ऐसे में किसान पर वित्तीय नुकसान का पहाड़ टुटा है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को गोगांव निवासी पेवानंद चुधरी व रवी लाडे इनके बैल सुबह के दौरान खेत परिसर में चराई हेतु गए थे. उक्त बैल जंगल से सटे खेत परिसर में चराई कर रहे थे. इस दौरान बाघ ने हमला कर पेवानंद चुधरी के व रवी लाडे का प्रत्येकी 1-1 बैलों पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है.

    शाम के दौरान बैल घर नहीं लौटने के कारण उक्त किसानों ने खेत परिसर में जाकर देखने पर उक्त घटना उजागर हुई है. इसकी जानकारी वनविभाग को दी गई. वनविभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का पंचनामा किया. उक्त किसानों का हजारों रूपयों का नुकसान हुआ है. आगामी दिनों में खरीफ सीजन शुरू होनेवाला है. ऐसे में बैलों की मौत होने से किसानों को तत्काल वित्तीय मदद करने की मांग ग्रामीणों ने की है.