स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए करेंगे कार्य -गोरे

    Loading

    •  पार्षदों ने मुलाकात कर किया स्वागत 

    गडचिरोली. स्थानीय स्वराज्य संस्था का प्रतिनिधीत्व करते समय अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता हे. अनेक लोग सुबह से ही विभिन्न समस्याएं लेकर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर आते है. उनका समाधान करने के लिए जनप्रतिनिधि प्रयास करते है.

    अनेक बार समस्याग्रस्त नागरिकों को लेकर सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है. इसके लिए स्वयं के पास के पैसे भी खर्च करने पड़ते है. इसलिए शुरूआत से ही स्थानीय स्तर पर सेवा देनेवाले जनप्रतिनिधियों की समस्या हल करेन का कार्य कर रहे है, ऐसी जानकारी कैलास गोरे ने दी. 

     जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद असोशिएशन के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश गोरे यह गड़चिरोली में आए थे. इस दौरान स्थानीय पार्षदों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस समय उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समस्याओं पर चर्चा की गई. इस चर्चा के दौरान गोरे ने उपस्थित सदस्यों के समस्याओं का समाधान करते हुए स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में सेवा देनेवाले जनप्रतिनिधि के लएि ही कार्य करने की बात उन्होने कहीं.

    इस समय जिला परिषद, पंचायत समिती सदस्य व पार्षद संगठना के कार्याध्यक्ष उदय बने, सरचिटणीस सुभाष घरत इनके साथ गड़चिरोली के पार्षद सतिश विधाते, गुलाबराव मने, संजय मेश्राम, पूर्व नप उपाध्यक्ष प्रकाश ताकसांडे, नंदू वाईलकर, अविनाश विश्रोजवार, रजनीकांत मोटघरे, संजय चन्ने, गौरव येनप्रेड्डीवार, विपूल येलटीवार आदि उपस्थित थे.