कडी मुहिम के कारण अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप! मुहिम में 6 वाहन किए जब्त

    Loading

    •  10 दिनों शराब समेत 10 लाख का माल जब्त 
    • शहर पुलिस की सफलतम कार्रवाई 

    गड़चिरोली. शहर पुलिस विभाग ने अवैध शराब तस्कर व शराब बिक्रेताओं के खिलाफ मुहिम शुरू की है. इस मुहिम अंतर्गत बिते 10 दिनों में देशी-विदेशी शराब समेत करीब 9 लाख 74 हजार का माल जब्त करतरे हुए अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है. शहर पुलिस विभाग के इस शराब बिक्री के खिलाफ कड़ी मुहिम के कारण शहर समेत परिसर के अवैध शराब बिक्रेताओं में हडकंप मचा हुआ है. 

    गड़चिरोली पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अरविंदकुमार कतलाम के मार्गदर्शन में पुलिस दस्ते द्वारा शराब बिक्रेताओं के खिलाफ छापामार मुहिम प्रारंभ की गई है. निरंतर चलाएं जा रहे मुहिम में बडी मात्रा में शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. शराब बिक्रेताओं के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है. बिते 10  दिनों में विभिन्न जगहों से शराब ससमेत 10 लाख के करीब माल जब्त किया गया है.

    वहीं शराब बिक्री के मामले में संबंधित 9 आरापियों पर शराबबंदी कानुन के तहत मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई गड़चिरोली पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अरविंदकुमार कतलाम के नेतृत्व में पुलिस नाईक धनंजय चौधरी, स्वप्नील कुडावले, संजू कांबळे, परशुराम हलामी, महिला पुलिस शिपाई सुजाता ठोंबरे आदि ने की. गड़चिरोली पुलिस थाने के दस्ते द्वारा शराब बिक्रेताओं में दहशत निर्माण  हुई है. 

    शराबबंदी कानुन के तहत इनपर हुई कार्रवाई 

    उक्त मुहिम के दौरान अवैध शराब बिक्री व यातायात मामले में शहर के कन्नमवार नगर निवासी अभिजीत रमेश मुचलवार (20), पारडी निवासी अनिल सदानंद पडोले (44) , सावली तहसील के व्याहाड निवासी सनी सुरेष उईके (25), मुल के शिवाजी नगर निवासी बबन उद्धवराव गेडाम (30), मेंढाटोला निवासी मनोज जिवन पिपरे (22), पोर्ला निवासी दादाजी देवाजी मेश्राम (53), इंदाला टोली निवासी लालू लकू कोवासे (34), नवेगांव निवासी अभि बाला लांजेवार (19), रामनगर निवासी कांता अनिल मोहूर्ले (38) के खिलाफ शराबबंदी कानुन के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

    मुहिम में  6 वाहन किए जब्त 

    गड़चिरोली शहर पुलिस विभाग के दस्ते ने 15 से 25 अप्रैल के कालावधि में चलाए गए मुहिम में अवैध शराब समेत कुल 6 वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है. इसमें 4 दोपहिया व 2 चौपहिया वाहनों का समावेश है. इन वाहनों की किंमत करीबन 7 लाख 83 हजार रूपये है. 

    2 लाख से अधिक शराब जब्त 

    शहर पुलिस विभाग द्वारा चलाएं गए मुहिम में विभिन्न जगह से देशी, विदेशी तथा हातभट्टे पर की महुआ फुल की शराब जब्त की गई. इसमें 1 लाख 21 हजार 100 रूपयों की विदेशी शराब, 55 हजार की देशी शराब तथा 15 हजार की महुआ फुल की शराब ऐसी कुल 1 लाख 91 हजार 100 रूपयों की शराब जब्त की गई.