बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में उल्लेखनीय कार्य, जिलाधिश संजय मीणा का प्रतिपादन

    Loading

    • स्वाधिनता दिवस पर मुख्य ध्वजारोहण 

    गड़चिरोली. जिला निर्माण से लेकर बिजली, सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य संदर्भ में अमुलाग्रम बदलाव हुआ है. जिले के दुर्गम क्षेत्र के नागरिकों को शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा और अच्छे तरीके से दिलाने के लिये प्रशासन काम कर रहा है. ऐसा प्रतिपादन जिलाधिश संजय मीणा ने किया. भारतीय स्वाधिनता के 75 वें वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिश कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर वह बोल रहे थे.

    उन्होंने आगे कहां कि, इस वर्ष हम स्वाधिनता अमृत महोत्सव मना रहे है. राष्ट्रिय एकता व अखंड़ता अबाधित रहे तथा एकीकृत मजबूत भारत के मूल्य का संवर्धन हो, इसलिये जिन्होंने योगदान दिया, उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए श्रध्दांजली दी. वहीं अंखड़ भारत के लिये योगदान देने हेतु संकल्प करने का आहवान उन्होंने किया. इस समय विधायक डा. देवराव होली, जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार आशिर्वाद समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. 

    500 से अधिक मोबाईल टॉवर का होगा निर्माण 

    अब तक जिला का काफी विकास हुआ है. मोबाईल व इंटरनेट को अब गति मिल रही है. जिले में निजी कंपनियों द्वारा 500 से अधिक नये मोबाईल टॉवर निर्माण किए जाएंगे. इससे पहले तहसीलों में इंटरनेट से सरकारी कार्यालय जोड़े गये थे. जिले में रेल मार्ग का कार्य भी जल्द शुरू हो रहा है. मेडीकल कॉलेज भी शुरू करने को सरकार ने मंजूरी दी है. गोंंड़वाना विवि का विस्तारीकरण किया गया है. गड़चिरोली जिले के प्रत्येक युवक को जिले में शिक्षा व उद्योग सेवा-सुविधा दिलाने के लिये प्रशासन गति से योजनाएं चलाएगा. 

    जिले में कम हो रहा नक्सलवाद

    वर्तमान स्थिति में गड़चिरोली जिले में नक्सलवाद कम हो रहा है. आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ रही है. अब तक 302 नक्सली मारे गये. वहीं 377 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. 2893 नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दुसरी ओर 212 जवान शहीद हुए है. इस समय शहीद जवानों को श्रध्दांजली अर्पन की गई. 

    उल्लेखनीय कार्य करनेवालों का गौरव 

    इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवालों को सम्मानित किया गया. जिनमें जिला अस्पताल की सेवानिवृत्त परिचारिका शालिनी कुमरे, आसरअली जिप स्कूल के शिक्षक खुर्शीद शेख, समाजसेवी देवाजी तोफा, गुरूदेव सेवा मंडल के नानाजी वाढ़ई, आपदा प्रबंधन विभाग के कृष्णा रेड्डी,  पाटबंधारे विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश गेड़ाम, शाखा अभियंता गोपिचंद गव्हारे, कृषि अधिकारी सुरभी बावीस्कर आदि समेत उल्लेखनीय ग्रापं के रूप में मन्नेराजाराम को सम्मानित किया गया. 

    75 फिट ध्वज का निर्माण 

    गड़चिरोली जिले में पहली बार 75 फिट उंचा ध्वज का निर्माण जिलाधिश कार्यालय समीपस्थ नियोजन भवन समीपस्थ तैयार किया गया. यहां पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम के बाद जिलाधिश संजय मीणा व मान्यवरों की उपस्थिति में उंचा किया गया.  लोक निर्माण विभाग की अधिक्षक अभियंता नीता ठाकरे, कार्यकारी अभियंता सुरेश साखरवाड़े के नेतृत्व में अन्य अभियंता ओं ने कार्य तत्काल पूर्ण कर ध्वज का निर्माण किया.