Water Crisis
File Pic

Loading

गड़चिरोली. आरमोरी तहसील के पाथरगोटा में हनुमान मंदिर के पास का हैंडपंप विगत अनेक दिनों से बंद है. जिससे महिलाओं को तड़के से ही दूर दराज के हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है. जिससे यह समस्या हल करने के लिए उपाययोजना करें, ऐसी मांग नागरिकों ने की है.

पलसगांव समूह ग्रामपंचायत अंतर्गत आने वाले पाथरगोटा के हनुमान मंदिर के पास का हैंडपंप विगत अनेक दिनों से बंद है. जिससे यहां के दूरदराज से पानी सिर पर लाना पड़ रहा है. यहां के नागरिकों ने हैंडपंप मरम्मत करने संदर्भ में अनेक बार ग्रामसेवस से चर्चा की.

लेकिन उन्होंने ग्रापं की ओर हैंडपंप देख-भाल मरम्मत के लिए निधि नहीं होने की बात कहीं. पलसगांव ग्राम पंचायत विभाजन कर नए पाथरगोटा ग्राम पंचायत की निर्मिती करने पूर्व ग्रापं के कोई नागरिक बाकी न रहे, इसलिए गांव के 80 से 90 प्रतिशत टैक्स का भुगतान पाथरगोटा के नागरिकों ने किया है. इसके बावजूद हैंडपंप की मरम्मत नहीं की गई है.

वरिष्ठ अधिकारी से ध्यान देने की मांग 

जलसंकट की समस्या हल नहीं होने से व्यापक अन्याय हो रहा है. वरिष्ठ अधिकारी ध्यान देकर हैंडपंप जल्द से जल्द मरम्मत कराएं, ऐसी मांग पाथरगोटा के नागरिक कर रहे हैं.