राजस्व विभाग ई-फसल सर्वेक्षण की जानकारी भरने में सहयोग करें : रहांगडाले

    Loading

    गोरेगांव. आजादी के अमृत महोत्सव पर राजस्व विभाग द्वारा महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सात बारा वितरण  का शुभारंभ तिरोडा तहसील के ग्राम चुरडी व गोरेगांव तहसील के ग्राम सटवा में विधायक विजय रहांगडाले के हस्ते किया गया. रहांगडाले ने किसानों से ई फसल एप में जानकारी दर्ज कराने का आव्हान किया. 

    अब तक पटवारी  के माध्यम से किसानों की फसलों का पंजयीन किया जाता था, प्रत्यक्ष में गट में जाते किसानों ने जो नाम बताया उस फसल का पेरा हुआ ऐसा मानकर पंजीयन कर दिया जाता था. जिसमें नुकसान भरपाई के समय अधिकारियों को  अनेक दिक्कतों का सामना करना पडता था. वहीं रिकॉर्ड नहीं होने के नुकसान नहीं होने के  बावजूद सरकारी सहायता को लूटा जा रहा था. किसानों द्वारा बोई गई फसल की अचूक जानकारी शासन दरबार में हो व किसानों को इसका लाभ मिले इस दृष्टि से  ई-फसल सर्वेक्षण एप निर्माण किया गया है. 

    इसके माध्यम से किसान ने किस गट  में कौन सी फसल ली है और स्थान अक्षांश/देशांतर में भी दर्ज किया जाएगा, इसका रिकॉर्ड करना संभव होगा. इसमें पंजीकरण करते समय, बड़ी संख्या में किसान नेटवर्क की समस्याओं के कारण आवश्यक जानकारी नहीं भर सकें. इसलिए राजस्व विभाग के कर्मचारी किसानों को सहयोग करें. ऐसा आव्हान भी रहांगडाले ने किया.

    सात बारा वितरण अवसर पर  तिरोडा उपविभागीय अधिकारी अजय नष्टे, तिरोडा तहसीलदार प्रशांत घोरुडे, गोरेगांव तहसीलदार सचिन गोसावी, मंडल अधिकारी प्रवीण रोकडे, पटवारी नरेश उगावकर, चुरडी सरपंच पल्लवी भोयर, सटवा के विनोद पारधी, चुरडी उपसरपंच अतिश जांभुलकर, सटवा उपसरपंच ओमप्रकाश चौधरी,  सदस्य रवीशंकर मेश्राम ,एकनाथ सपाटे, रत्नमाला वनवे, मंगला धांडे, विमुस  अध्यक्ष इंद्रराज ठाकूर, पुलिस पटेल टिकाराम रहांगडाले, पूरनलाल ठाकूर, पटवारी  येदे, कृउबास संचालक कुवरलाल कटरे, जिप प्रमुख रमेश ठाकूर  आदि उपस्थित थे.