mad-dog-bitten-more-than-30-people-in-kamatha-gondia

Loading

गोंदिया.  तहसील के कामठा परिसर में एक पागल कुतिया ने गत दो दिनों में करीब 25 से 30 लोगों को काट दिया है. ग्रामीण इस पागल कुत्ते की वजह से काफी भयभीत नजर आ रहे हैं. ग्राम के बच्चे भी स्कूल जाने के लिए डर रहे हैं. बच्चों को लगता है कि कहीं रास्ते में वह काट न लें जिस वजह से भयभीत नजर आ रहे हैं. वहीं कामठा में 3 जनवरी को एक ही दिन में 20 लोगों को काट दिया है. 4 जनवरी को करीब 10 लोगों को काट दिया है. जिसमें बड़े बुजुर्ग, महिला, और बच्चे भी शामिल है.

पागल कुतिया ने कामठा, कामठाटोली व पांजरा ग्राम परिसर में आंतक मचा रखी है. लोग उसे पकड़ने के लिए रात्रि 12 बजे तक मारने के लिए उसका पिछा कर रहे हैं और अपने-अपने मोहल्ले में ग्रामीण झुंड बनाकर रहते हैं. ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में मुनादी भी कर दी गई की अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए पालक साथ जाए. 

यह पागल कुतिया छलांग लगाकर सिधा चेहरे पर हमला कर रहीं हैं. पांजरा निवासी के खुश रवि कापसे के मुंह पर इतना गंभीर रूप से वार की है हालत गंभीर बताई जा रही है.