
गोंदिया. रामनगर पुलिस ने ऑनलाइन जुए के अड्डे पर छापा मारकर 3 लाख 24 हजार 300 रु. की सामग्री जप्त की है. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी उस आधार पर रामनगर थाने के तहत ऑफिसर कॉलोनी, कुडवा परिसर में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी की गई. उल्लेखनीय है कि
समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे और अवैध धंधे प्रतिबंधित हो, उसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने सभी थानों को अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है. उसे लेकर सतत विशेष मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर कुडवा परिसर में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी की गई.
इस दौरान एक बंद कमरे में वाई-फाई राउटर-लॅप टॉप, मोबाइल फोन और जन्नत बुक ऐप के जरिए अवैध रूप से ऑनलाइन जुआ खेल रहे चार युवकों को हिरासत में लिया गया. जिनसे 9 मोबाईल कीमत 1,75,000 रु., 3 एचपी कंपनी के लॅपटॉप कीमत 1,44,500 रु., एक रावटर 2000 रु., दो एक्सटेंशन बॉक्स 800 रु, चार मोबाईल चार्जर 2000 रु. इस प्रकार कुल 3,24,300 रु. की सामग्री जप्त की गई. इसमें दंतेश्वरी पारा वार्ड क्र.2 डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ.ग) निवासी भुपेन्द्र श्यामराव बोरकर (24) , आझाद वार्ड क्र.1, गोल बाजार डोंगरगढ, जिला राजनांदगांव (छ.ग) निवासी अभिनव अशोककुमार चंद्रकार (21), कुडवा वार्ड क्र.3 निवासी लोकेश जगदीश खोब्रागडे (31), एम.आय.टी. कॉलेज के बाजु में वार्ड क्र.2 कुडवा निवासी शुभम रविंद्र नंदेश्वर (22) तथा ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले आमगांव तहसील के ग्राम बोथली निवासी नितीश तेजराम डोंगरे (32) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के आदेश, उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में रामनगर थान के पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले के नेतृत्व में हवालदार जावेद पठान, राजेश भुरे, अभय चव्हाण, कांस्टेबल कपिल नागपुरे, राहुल वनवे ने की है.