Theft Logo
Representational Photo

    Loading

    गोंदिया. जिले में बढ़ रही चोरी, डकैती से बचने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा आम जनता को विशेष बातों का ध्यान रखकर सतर्क रहने का आव्हान किया गया है.

    अक्सर देखा गया है कि जरा सी लापरवाही मनुष्य को जान व माल दोनों की नुकसान में डाल देती है ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने जिले की जनता से आव्हान किया है कि यदि हम घर पर ताला लगाकर बाहर गांव जा रहे है तो अपने पडोसियों को उसकी जानकारी अवश्य दे.

    बाहर जाते समय घर में नगद या आभूषण ना रखे. घर के दरवाजे पर ताला कुंडी ना लगाकर सेंटर लॉक लगाए. दरवाजे में एक छेद अवश्य करे ताकि बाहर अनजान व्यक्ति के आने पर उसे देखा जा सके. घर के दरवाजे में सेफ्टी चेन अवश्य लगाए. यदि कोई अनजान व्यक्ति फेरी वाला आपके घर आकर आभूषण चमका देता हू या आपका भविष्य बताता हुं कहे तो उसके साथ व्यवहार ना करें और उसे घर में प्रवेश करने ना दें. संभव हो तो ऐसे व्यक्ति का फोटो अपने मोबाइल से ले ले.

    अपार्टमेंट अथवा गली में सामूहिक प्रयास से सीसीटीवी कॅमरे लगाने का प्रयास करें. दूध वाला, पेपर वाला व सब्जी विक्रेता, बच्चो को स्कूल छोडने वाले बस, ऑटो चालक, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, घर में काम करने वाले स्त्री व पुरूष आदि का मोबाइल नंबर, पुरा पता, उनके फोटो अपने पास अवश्य रखें. घरफोड़ी करने वाले आरोपी इनकी सहायता से आपके मकान पर नजर रख सकते है. बाहर गांव जाते समय घर की लाईट चालू रखे.

    जिससे अज्ञात व्यक्ति को आभास होगा की घर में कोई है. फोन अथवा व्हाटसएप पर किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते की जानकारी ना दे. ओटीपी कभी शेअर ना करें. रात के समय बाहर आंगन का लाईट अवश्य चालू रखे जिससे रात में गश्त लगा रही पुलिस को आपके मकान पर नजर रखने में आसानी होगी. किराएदार की संपूर्ण जानकारी लेकर वह जानकारी पुलिस स्टेशन में दे. बाहर जाते समय अपने बाहर जाने की जानकारी वाट्सएप व फेसबुक पर शेअर ना करे.

    संदेहास्पद व्यक्ति, सेल्समेन आदि नजर आने पर इसकी जानकारी तत्काल पास के पुलिस थाने को दे. रामनगर पुलिस थाना द्वारा आम जनता के लिए विशेष सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि यदि कोई भी शिकायत अथवा अवैध रूप से चल रहे धंदों के विषय में आपको कोई जानकारी हो तो कृपया पुलिस विभाग में इसकी जानकारी दे.

    जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. ऐसी जानकारी रामनगर थाने के पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाड़े ने दी है. यह जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप वसगड़े, अरविंद रघुवंशी, सहायक फौजदार मारोती गोमासे, पुलिस हवालदार नामदेव बनकर, पुलिस हवालदार सचिन टेंभुर्णीकर, पुलिस हवालदार डेविड लाडे, सहायक पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सोने, पुलिस हवालदार राजेश भुरे, रउफ पठान, दारासिंग पटेल व जावेद पठान को भी दी जा सकती है. नागरिक अपनी जानकारी रामनगर थाने के टेलीफोन नंबर 07182-252565 पर दे सकते है.