हर हर महादेव के जयकारे से गूंजे शिवालय, महाशिवरात्रि पर श्रध्दालुओं में देखा गया भारी उत्साह

    Loading

    गोंदिया. विभिन्न स्थानों में महाशिवरात्रि के आयोजन हुए. मंदिर व  शिवालयों में ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव व बोलबम के जयघोष से परिसर गूंजते रहे. महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में काफी उत्साह दिखाई दिया और जिले के पोंगेझरा – बोडुंदा, नागरा, प्रतापगढ़, कामठा, मांडोदेवी, चिरचाडबांध, पिंडकेपार, केरझरा, अर्धनारेश्वरालय,  चोरखमारा,  ज्ञान गंगेश्‍वर (टेमनी-चुलोद), गढ़भवानी (पागड़ी), शिवधाम फुलचुर, कोरनी घाट (रजेगांव),  आदि स्थानों पर भगवान शंकर की महापूजा व अभिषेक किए गए.

    इन सभी आस्था केंद्रों में  श्रद्धालुओं का  तांता लगा रहा और उन्होंने दही, दूध, चंदन, बेलपत्र से  अभिषेक करते हुए भांग, धतुरा, फुल, जल, सिंदूर, कपूर, धूप, अक्षत अर्पित कर  आराधना की व संकटों से मुक्ति और सुखमय जीवन की कामना की.   इस दौरान मंदिर परिसरों में शिव गीतों की स्तुती और शिवालयों में बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे और आयोजन के तहत  मंदिरों को रोशनी व फुलों से सजाया गया.

     कोरोना के चलते जिला प्रशासन द्वारा यात्रा पर पाबंदी लगाई गई थी लेकिन  पूजा-अर्चना के लिए अनुमति थी और उसके चलते श्रध्दालुओं की बड़ी संख्या देखते बनती थी.  

    फुलचूरधाम में महाशिवरात्री

    शिवधाम पर्यटन व तीर्थ क्षेत्र फुलचूर में शिवधाम संस्थापक, अध्यक्ष राजेश चतुर ने सपत्नीक अभिषेक कर सुबह 5.30 बजे शिव पूजा की. शिवधाम पर्यटन समिति के संचालक एड. प्रशांत रोकड़े, शालिक सोनवाने, दादू डोनेकर, संतोष चौधरी, राजकुमार हरिणखेडे, महेश लिल्हारे, विजय कावड़े, सुरेश गुप्ता आदि ने भी सपत्नीक अभिषेक व पूजा अर्चना की.

    पं.  तिवारी  ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन विधि सपन्न कराई.  समिति की ओर से   बुंदी के लड्डु के प्रसाद व  उपासना करने वालों के लिए फलाहर की भी व्यवस्था की गई थी. शाम को समिति की ओर से महाप्रसाद वितरित किया गया. शिवधाम में आए भक्तों ने शिव पूजा सहित परिसर के तालाब में बोटिंग का आनंद उठाया.

    सर्व समाज मोक्षधाम सेवा समिति  

    विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा संचालित सर्व समाज मोक्षधाम सेवा समिति द्वारा  महाशिवरात्रि पर मोक्षधाम में स्थित भोलेनाथ  की मूर्ति  दूध और जल से अभिषेक कर महाआरती की गई.  सुबह 8 बजे सेवा समिति के सभी सदस्य परिवार सहित  मूर्ति व पिंड की फुलहार से सजाया गया. 

    देवेश मिश्रा, उमेश मेंढे, कोमल धोटे, श्रीराम वाखले, श्रीधर पाठक, निखिल चौधरी, प्रकाश रक्सेल, दिनेश द्विवेदी, शैलेश गर्ग, भारत शुक्ला, बंडू सातव, महेश मिश्रा, अशोक शरणागत, गणेश जांगजोड़, छोटू डोहरे, तोलाराम मनकानी, भूषण गिऱ्हे, संजय पटेल, कृष्णकांत बिसेन, योगेंद्र सोलंकी, हरीश अग्रवाल, बंटी मिश्रा, हार्दिक जीवनी, अविनाश मेंढे, संतोष चालके, दिलीप रक्से, अंकित कुलकर्णी के अलावा स्मिता शरणागत, साधना मिश्रा, ललिता डोहरे, दीपाली डोहरे आदि उपस्थित थी.