Homestay owner used to capture private moments of people in secret camera, 2000 porn videos found in investigation
Representative Photo

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) में सेक्स (Sex) की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) करने वाले एक कपल (Couple) के खिलाफ पुलिस (Police) ने कार्रवाई की है। मीरा रोड पुलिस (Mira Road Police) ने इस कपल के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है। न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कपल कतिथ तौर पर एक अडल्ट वेब साइट के ज़रिए सेक्स की लाइव स्ट्रीमिंग ऑफर करता था। इन्हे लाइव देखने के लिए वेब साईट पेड सब्सक्रिप्शन मांगता था और पैसे भरने पर ये साइट पर यूज़र्स के लिए लाइव सेक्स स्ट्रीमिंग करता था।  

    रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल पर आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस फिलहाल केस की जांच कर रही है। 

    मामला दिसंबर 2020 में तब सामने आया था जब पेशे से गायक एक शिकायतकर्ता ने एक ऑनलाइन पोर्न विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिखाई देने वाला कपल शिकायतकर्ता को कहीं देखे जैसे लगे इसके बाद उसने छानबीन की तो पता चला कि, वे कपल सही में वही था जिसे वे समझ रहे थे। उन्होंने इसके बाद पुलिस से इस मामले में शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।