Girish Mahajan

    Loading

    जामनेर: जलगांव जिला दुग्ध संघ में आपने जो किया है, उससे सभी परिचित हैं। ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने एकनाथ खड़से को चेतावनी दी कि वे दुग्ध संघ का चुनाव जीत कर दिखाएं। गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने कहा कि एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) को संघ में जो कुछ किया है, उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा और जल्दी यह पता चल जाएगा कि उसने क्या किया है। 

    महाजन ने कहा कि खड़से ने लोगों को धमकियां देकर सभी पद अपने घर वालोंं को दिए हैं। उन्होंने एनसीपी नेता एकनाथ खड़से पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आप मुझ पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगा रहे हैं, कार्यकर्ताओं के कहने पर पत्नी को नगर अध्यक्ष पद  पर मनोनीत किया है। महाजन जलगांव जिला दुग्ध संघ चुनाव के मद्देनजर मतदाता अभियान सभा में जामनेर स्थित बाबाजी राघो मंगल कार्यालय में बोल रहे थे। 

    किसानों के मुद्दे पर खड़से को घेरा

    उन्होंने कहा कि विधायक खड़से को उम्र को ध्यान में रखकर बोलना चाहिए। आप किसानों के बारे में क्या सोचेंगे, क्योंकि आपके पास मैं हूं। कार्यक्रम में विधायक संजय सावकारे, विधायक मंगेश चव्हाण, पूर्व विधायक स्मिता वाघ, जिला बैंक निदेशक संजय पवार, छगन झाल्टे, दिलीप खोडपे, तुकाराम निकम, एडवोकेट शिवाजी सोनार, जे के चव्हाण, बाबूराव हिवराले, आतिश झाल्टे मौजूद थे। रवींद्र झाल्टे द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अरविंद देशमुख ने किया।