Jalgaon Lok Sabha Seat Profile
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024

Loading

जलगांव: महाराष्ट्र की जलगांव लोकसभा सीट (Jalgaon Lok Sabha Seat) पिछले 25 साल से बीजेपी (BJP) के कब्जे में है। फिलहाल बीजेपी नेता उमेश भैयासाहेब पाटिल (Umesh Bhaiya Saheb Patil) यहां से सांसद हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) जलगांव सीट (Jalgaon Lok Sabha Seat) की गिनती महत्वपूर्ण सीटों में होती है। इस सीट पर इसलिए भी सभी की नजरें टिकी रहती है क्योंकि विपक्षी पार्टियों की लाख कोशिशों के बाद भी बीजेपी का यहां बाल बांका भी नहीं पाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव नजर डाले तो बीजेपी ने उस वक्त के मौजूदा सांसद एटी नाना पाटिल का टिकट काटते हुए उमेश पाटिल को मैदान में उतारा था। चुनाव में उमेश पाटिल भी बीजेपी की उम्मीदों पर खरे उतरे और 4 लाख से अधिक वोटों से बंपर जीत हासिल की। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार गुलाबराव बाबूराव देवकर दूसरे नंबर पर रहे। चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार उमेश पाटिल को कुल 7,13,874 वोट मिले थे जबकि एनसीपी उम्मीदवार को 3,02,257 लाख वोट मिले थे।

एनसीपी की हुई थी करारी हार

वोटों के अंतर को देखें तो एनसीपी बीजेपी के आसपास भी नहीं थी। ऐसे में 2014 के लोकसभा चुनाव में बिखर चुकी एनसीपी के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। बीजेपी यहां पहले से मजबूत थी और अब उसे एनसीपी के बागी गुट का साथ भी मिल गया है। 2019 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 65। 6 फीसदी वोट मिले थे जबकि एनसीपी उम्मीदवार को 27। 8 फीसदी लोगों ने वोट दिया था।

18 लाख के आसपास हैं कुल वोटर

अब एक नजर इस सीट के मतदाताओं पर भी डाल लेते हैं। 2019 के चुनाव में इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 45 हजार 368 थी। इनमें 970046 पुरुष मतदाता थे और 875263 महिला मतदाता थे। चुनाव में कुल 10,88,277 लोगों ने (59। 5 फीसदी) अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Jalgaon Lok Sabha Seat Profile
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024
Jalgaon Lok Sabha Seat Profile
जलगांव लोक सभा सीट

2014 में भी बीजेपी को मिली थी बंपर जीत

2014 के लोकसभा चुनाव पर नजर डाले तो बीजेपी ने यहां से एटी नाना पाटील को उम्मीदवार बनाया था। तब एटी को 647,773 वोट मिले थे और उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ सतीश भास्करराव पाटील को 5,94,892 वोटों के बड़े अंतर से मात दी थी। चुनाव में भास्करराव को मात्र 264,248 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी थी जिसके उम्मीदवार को मात्र 10838 वोट मिले थे।
 
इस तरह हैं जातीय समीकरण

जलगांव सीट पर जातीय समीकरणों की बात करें तो यहां अनुसूचित जनजाति वोटरों का बोलबाला है। इस क्षेत्र में 14। 3 फीसदी जनता एसटी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मुस्लिम हैं, जिनकी आबादी करीब 13। 25 फीसदी है। इसके बाद 9। 2 फीसदी अनुसूचित जाति, 3। 41 फीसदी बुद्धिस्ट यहां निवास करते हैं।

2011 में कितनी थी आबादी? 2011 के जनगणना के आधार पर इस यहां की आबादी 23,26,277 थी। इसमें 62 फीसदी लोग गांवों में निवास करते थे और 37 फीसदी लोग शहरों में रहते थे। 2014 के चुनाव में यहां कुल वोटरों की संख्या 177933 थी। इनमें 5। 94 लाख पुरुष, 3। 95 लाख महिला मतदाता थे।