Know why farmers meeting was held in Chopda today

    Loading

    चोपडा : किसानों (Farmers) को झूठे बिजली बिल (False Electricity Bills) देना बंद करने और समाज में उन्हें बदनाम (Defaming) करने से रोकने के लिए आज चोपडा में किसानों की बैठक हुई। इस समय प्रो. प्रदीप पाटिल (Prof. Pradeep Patil) ने कहा कि खेत में मीटर नहीं है लेकिन बिजली बोर्ड (Electricity Board) मीटर का बिल कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के किसानों को न्याय के लिए एक समान आंदोलन शुरू करना चाहिए।

    एसबी पाटिल ने कहा कि किसनों को बिजली बिल भुगतान करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बात पर दु:ख व्यक्त किया कि किसानों के नाम से झूठे बिल निकाल कर बिजली चोरी दिखाते हुए उन्हें समाज में बदनाम किया जा रहा है। पश्चिमी महाराष्ट्र के राजनेता हों या संगठन के नेता, उन्हें अपनी राय देकर सब कुछ मिलता है, लेकिन हम जल्द ही पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल से मिलेंगे। खानदेश के किसानों को उतनी बिजली नहीं मिल रही है, जितनी देश के अन्य हिस्सों के किसानों को मिल रही है। किसान अपने बिजली बिल भरने के  लिए तैयार है लेकिन मनमाने बिल और झूठे बिलों का भुगतान किसान करने को तैयार नहीं हैं। इस संबंध में आज सुबह 11 बजे धरनगांव चौफुली पर सड़क जाम कर दिया जाएगा।

    इस संबंध में हुई बैठक में अजित नीलकंठ पाटील, दिनेश बाविस्कर, नारायण पाटील, पंकज  पाटील, चंद्रकांत पाटील, विश्वनाथ पाटील, संदीप पाटील, मनोज पाटील, प्रशांत पाटील, किरण गुर्जर अरुण पाटील, अनिल चौधरी, तुळशीराम पाटील, सुरेश पाटील, प्रेमचंद धनगर, नितिन निकम, एकनाथ पाटील,धनंजय पाटील,भगवान पाटील,मोहन पाटील,आनंदराव पाटील,सुरेश पाटील,गोकुळ पाटील,हिमतराव पाटील, डॉ. सुभाष देसाई,प्रशांत जगन्नाथ पाटील,विनोद पाटील,विलास पाटील, दीपक दशरथ पाटील,अनिल पाटील, रवींद्र बडगुजर,ज्ञानेश्वर पाटील, दिलीप साळुंखे , सुनील वाघ, रावसाहेब पाटील,दत्तात्रय चौधरी,जगदीश पाटील,जगन्नाथ पाटील, रवींद्र सोनवणे,कुलदीप पाटील,सी एन पाटील, मधुकर पाटील,प्रदीप पाटील और सैकडों किसान उपस्थित थे।