Goods Train
File Photo

    Loading

    जलगांव. मध्य रेलवे (Central Railway) का सितंबर 2021 में माल लदान (Shipment of Goods)  पिछले किसी भी सितंबर (September) में अब तक का सर्वाधिक रहा है। मध्य रेलवे ने सितंबर 2021 में 5.44 मिलियन टन माल लदान किया है। अप्रैल से सितंबर 2021 (वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली छमाही) की अवधि के दौरान मध्य रेलवे ने पिछले वित्त वर्ष यानि 2020-21 की समान अवधि के दौरान 25.71 मिलियन टन के मुकाबले 34.85 मिलियन टन लदान किया है, जिसमें 35.6% की वृद्धि दर्ज की गई है। 

    अप्रैल-सितंबर 2021 के दौरान लदान की गई प्रमुख वस्तुओं में कोयला 18.24 मिलियन टन, कंटेनर 4.79 मिलियन टन, सीमेंट 3.47 मिलियन टन, आयरन एंड स्टील 1.41 मिलियन टन, चीनी 1.07 मिलियन टन, प्याज 0.50 मिलियन टन और ऑटोमोबाइल 0.29 मिलियन टन हैं। 

    रेल से माल ढुलाई सुरक्षित व पर्यावरण अनुकूल 

    मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि रेल द्वारा माल ढुलाई ग्राहकों के लिए सबसे सुरक्षित, तेज और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य रेल राजस्व बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मानसून के बावजूद टीम मध्य रेलवे ने माल ढुलाई के प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और नया ट्रैफिक भी प्राप्त किया।  बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स (बीडीयू) ने जिप्सम, अमोनिया गैस, गैल्वनाइज्ड स्टील कॉइल, मिल स्केल, मुंबई मंडल से कार्बन ब्लैक फीड स्टॉक, नागपुर मंडल से नट कोक (मेटलर्जिकल कोक), पहली बार चीनी का दर्शना बांग्लादेश तक परिवहन जैसी नई वस्तुएं लाई हैं।  

    पुणे मंडल से पहली बार उर्वरक की लोडिंग

    गुरु मार्केट, पुणे मंडल से अहमदनगर, सोलापुर मंडल से पहली बार उर्वरक की लोडिंग की, जिसने इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने में मदद की है। मध्य रेल ने जेएनपीटी से ड्वार्फ कंटेनर ट्रेन की लोडिंग शुरू कर दी है, जो डबल स्टैक होने पर वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करेगी। यह एक प्रतिस्पर्धी लागत लाभ और निचले भीतरी इलाकों में रसद भी देता है। 

    विभिन्न मंडलों में लदान की स्थिति

    मुंबई मंडल ने सितंबर में 1.33 मिलियन टन लोडिंग की है, जबकि भुसावल मंडल ने 0.51 मिलियन टन, नागपुर मंडल ने 2.96 मिलियन टन, पुणे ने 0.17 मिलियन टन और सोलापुर ने 0.47 मिलियन टन लोडिंग हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली छमाही तक मध्य रेलवे ने 34.85 मिलियन टन का माल लदान किया है, जिसमें मुंबई मंडल ने 8.30 मिलियन टन, भुसावल मंडल ने 2.80 मिलियन टन, नागपुर मंडल ने 19.49 मिलियन टन, पुणे मंडल ने 0.89 मिलियन टन और सोलापुर मंडल ने   3.37 मिलियन टन लदान किया है।