निखिल राजपूत समेत सात आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त : पढ़ें पूरी डिटेल

    Loading

    जलगांव: बाजारपेठ पुलिस स्टेशन (BazarPeth Police Station) ने निखिल राजपूत (Nikhil Rajput) समेत सात आरोपियों (Seven Accused) के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा डालने और दंगा करने का मामला दर्ज किया है। सातों आरोपियों को 19 मई 2022 तक कोर्ट में पेश होना है, नहीं तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। जिससे आपराधिक समुदाय में हड़कंप मच गया है। 

    निखिल सुरेश राजपूत (28), अक्षय प्रताप नवकार (24), नकुल थानसिंह राजपूत (28), आकाश गणेश पाटिल (23), अभिषेक राजेश शर्मा (21), नीलेश चंद्रकांत ठाकुर (21), चेतन संतोष पाटिल (21) के खिलाफ। बाजारपेठ थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा (IPC Section) 306, 353, 332, 143, 147, 149, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले के सभी आरोपी फरार हैं। अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय और मुक्का कोर्ट ने आरोपियों को 19 मई 2022 तक अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। अगर आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 83 के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

    डीवाईएसपी सोमनाथ वाघचौरे (DYSP Somnath Waghchaure) ने अपील की है। यदि संदिगधो की जानकारी किसी के पास है तो  बाजारपेठ पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।