Slippers rain on the picture of Nawab Malik in Dhulia

    Loading

    धुलिया : राज्य की महाविकास आघाडी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार हुए पांच दिन बीतने के बाद भी राज्य की आघाडी सरकार उनका इस्तीफा (Arrested) नहीं ले रही है, इस वजह से संतप्त भाजपा (BJP) की महिला कार्यकर्ताओं ने धुलिया (Dhulia) के संताजी जगनाडे महाराज के पुतले के पास नवाब मलिक की तस्वीर को चप्पलों से रौंद कर राज्या की महाविकास आघाडी सरकार का विरोध किया। इस आंदोलन में भाजपा के शहर जिल्हाध्यक्ष अनूप अग्रवाल के मार्गदशन में आंदोलन किया गया। 

    नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अभी तक अपने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा नवाब मलिक को मंत्री पद से तत्काल बाहर करना चाहिए था, लेकिन अभी तक नवाब मलिक ने इस्तीफा नहीं दिया है, राज्य की महाविकास आघाडी ने खुद नवाब मलिक से इस्तीफा न लेने का निर्णय लिया है, ऐसा आरोप भाजपा की ओर से सत्ताधारी महाविकास आघाडी सरकार पर लगाया जा रहा है।  राज्य के मंत्रिमंडल के नेता नवाब मालिक के समर्थन में रास्ते पर उतरे हैं, इस तरह का समर्थन नवाब मलिक का समर्थन करना यानि दाऊद इब्राहिम की टोली का  समर्थन करना है। इस टोली के व्यवहार करने वाले व्यक्ति अभी भी राज्य के कबिनेट मंत्री है, इस बात का खुला विरोध धुलिया भाजपा की ओर से आंदोलन किया जा रहा है।   

    इस आंदोलन में जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल महापौर प्रदीप नाना कर्पे, पूर्व महापौर चंद्रकांत सोनार,  विजय पाच्छापुरकर, संगठन महासचिव यशवंत येवलेकर,  महासचिव चंद्रकांत गुजराथी, ओमप्रकाश खंडेलवाल, नगरसेवक हीरामण गवली, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सौ. जयश्री अहिरराव, महिला मोर्चा जिल्हाध्यक्ष मायादेवी परदेशी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक अल्पा अनूप अग्रवाल,  मंगला कवडीवाले,  रत्ना बडगुजर, आरती पवार, जिला उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, नगरसेवक नागसेन बोरसे, युवराज पाटील, महादेव परदेशी, दिनेश बागुल, मनोज शिरुडे, राहुल तारगे, रोहित चांदोडे, किशोर जाधव, किशोर थोरात, रमेश करणकाल, मतीन खाटीक, अनिल दीक्षित, मयूर सूर्यवंशी, पवन जाजु, नागेश देवकाते, अमोल चौधरी समेत भाजपा के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।