किसान कर रहा था गांजे की खेती, सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर जब्त किया इतने का माल

    Loading

    धुलिया : क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और शिरपुर ग्रामीण पुलिस (Shirpur Rural Police) ने संयुक्त तत्वावधान में मादक पदार्थ गांजा (Hemp) खेती का पर्दाफाश किया है। लाकडया हनुमान स्थित किसान रवि कालुसिंग पाडवी (Farmer Ravi Kalusing Padvi) के खेत में छापेमारी कर 7 लाख 8 हजार 60 रुपए 236 किलो 20 ग्रॅम वजन गांजा पौधे जब्त करने में कामयाबी हासिल की है।

    सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि शिरपुर तहसील के लाकडया हनुमान स्थित किसान रवि कालुसिंग पाडवी ने कपास चना और हरहर की फसलों के बीच प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खेती की है। सूचना पर ग्रामीण पुलिस स्टेशन प्रभारी सुरेश शिरसाठ के साथ एलसीबी टीम ने छापा मारकर लगभग 3 से 5 फीट ऊंचाई के कुल 285 पेड़ गांजे के लगाए गए देखे गए। 

    किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    पुलिस ने उक्त मादक पदार्थ पौधों को जब्त कर वजन कराया जिसका बाजार मूल्य सात लाख रुपए से भी अधिक पाया है। जिससे जब्त किया है, पुलिस ने अवैध रूप से खेती करने के आरोप में किसान पाडवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

    इस अभियान को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड, किशोर काळे, अपर अधीक्षक के मार्गदर्शन में एलसीबी इंस्पेक्टर हेमंत पाटील, शिरपुर ग्रामीण एपीआई सुरेश शिरसाठ के निर्देशन में पीएसआई  बाळासाहेब सुर्यवंशी, संदीप पाटील, हैड कांस्टेबल संदीप सरग, सुरेश भालेराव, महेंद्र सपकाळ, जगदीश सुर्यवंशी, विनोद पाठक, योगेश साळवे, योगेश ठाकुर, चालक कैलास महाजन ,संदीप ठाकरे, योगेश मोरे, संजय भोई, कृष्णा पावरा, रोहीदास पावरा, इसरार फारुखी,संतोष पाटील ने अंजाम दिया है।