बीजेपी को अब कांटे दिखाने का वक्त आ गया: उद्धव ठाकरे

    Loading

    जलगांव : जिले के शिवसेना पदाधिकारियों (Shiv Sena Office Bearers) ने मातोश्री (Matoshree) में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के अलग हुए पूर्व मंत्री गुलाब राव पाटील (Gulab Rao Patil) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्हें कहा कि बीजेपी मेरा गुलाब लेकर गयी है। अब बीजेपी को कांटे दिखाने का वक्त आ गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ गुलाब लिया है, लेकिन मेरे पास गुलाब का पूरा पेड़ हैं।

    गुलाबराव पाटील ने सिर्फ गुलाब देखे हैं

    पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जलगांव लोकसभा क्षेत्र के शिवसेना के पदाधिकारियों की बैठक की। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने जलगांव जिले के पूर्व पालक मंत्री और जलगांव ग्रामीण विधायक गुलाबराव पाटिल पर निशाना साधा। इस मौके पर ठाकरे ने कहा कि अब तक गुलाब राव पाटील ने सिर्फ गुलाब देखे हैं।अब उन्हें कांटे दिखाने का समय आ गया है।

    चिंता मत करो शिवसेना हमारी है

    शिवसेना में विभाजन के बाद से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे लगातार निष्ठावान शिवसैनिकों की बैठक कर रहे। शिवसैनिकों के साथ संवाद कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने जलगांव लोकसभा क्षेत्र के शिवसैनिकों से बातचीत की इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा की, चिंता मत करो शिवसेना हमारी है। शिवसेना को बचाने के लिए अब हमें कानूनी लड़ाई लड़नी है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा शपथ पत्र भरना बहुत जरूरी है। इस निष्ठा बैठक में शिवसेना संपर्क प्रमुख संजय सावंत, शिवसेना जिला अध्यक्ष विष्णु भंगाले, शिवसेना जिला प्रमुख हर्षल माने, शिवसेना महानगर प्रमुख शरद तायडे, उप महानगर महापौर प्रशांत सुरवाडकर, महानगरपालिका के विपक्ष के नेता सुनील महाजन, उप महापौर कुलभूषण पाटिल आदि शामिल थे।