Eknath Shinde updates his display picture on Twitter & puts up Shiv Sena's 'bow and arrow'

    Loading

    नई दिल्ली: शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर खींचतान के बीच, चुनाव आयोग (ECI) ने पार्टी का नाम “शिवसेना” और पार्टी का प्रतीक “धनुष और बाण” (Bow And Arrow) एकनाथ शिंदे गुट को दिया है। इस फैसले से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के को बड़ा झटका लगा है, वहीं, एकनाथ शिंदे को बड़ी जीत मिली है। चुनाव आयोग के फैसले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट की और तस्वीर के रूप में शिवसेना के ‘धनुष-तीर’ का चिह्न लगाया।

    बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत : एकनाथ शिंदे 

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा उनके धड़े को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता दिए जाने के फैसले को बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत बताया।  शिंदे ने इस अपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘‘मैं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देता हूं। लोकतंत्र में बहुमत का महत्व होता है।” 

    शिंदे ने कहा, ‘‘यह बालासाहेब की विरासत की जीत है। हमारी शिवसेना वास्तविक है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमने बालासाहेब के विचारों को ध्यान में रखते हुए पिछले साल महाराष्ट्र में (भारतीय जनता पार्टी के साथ) सरकार बनाई।”