Dilip Walse Patil
File Photo: ANI

    Loading

    मुंबई: कोरोना का तांडव झेल रहे महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि सूबे के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Home Minister Dilip Walse Patil) के चार स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सब के बीच राज्य में लॉकडाउन की अटकलों को लगातार हवा मिल रही है। 

    ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना के 36,625 नए केस सामने आये हैं। साथ ही 79 मामले ओमीक्रोन के भी सामने आए है। जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के 1 लाख 14 हजार 847 सक्रिय केस हैं। बीएमसी ने बताया कि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 5,015 अधिक केस सामने आए हैं जबकि चार मरीजों की जान गई है।  

    गौर हो कि राज्य का मुंबई कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां गुरूवार को कोरोना के 20,181 नए केस सामने आए हैं। जबकि ओमीक्रोन के जो 79 नए मामले सामने आए हैं उसमें से 57 सिर्फ मुंबई से हैं। राज्य में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 876 पहुंच गई है। जिसमें से 381 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।