Liquor Ban in Delhi,
Representational Pic

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने इम्पोर्टेड या आयातित स्कॉच व्हिस्की (Scotch Whisky) पर आबकारी शुल्क (Excise Duty) की दर में 50 प्रतिशत की कटौती की है। इससे राज्य में इसका दाम अन्य प्रदेशों के बराबर हो जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क को विनिर्माण लागत के 300 से घटाकर 150 प्रतिशत कर दिया गया है।”

    अधिकारी ने कहा कि इस बारे में अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी की गई। महाराष्ट्र सरकार को इम्पोर्टेड स्कॉच की बिक्री पर सालाना 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है।

    अधिकारी ने कहा कि इस कटौती से सरकार का राजस्व बढ़कर 250 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि इससे बिक्री एक लाख बोतल से बढ़कर 2.5 लाख बोतल हो जाएगी। (एजेंसी)