murder

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक पत्रकार को कथित तौर पर कार से कुचलकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को हत्या का मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    कई मीडिया संगठनों ने पत्रकार शशिकांत वारिशे की मौत की जांच की मांग की थी और दावा किया था कि वारिशे ने स्थानीय भूमि डीलर पंढरीनाथ अम्बेरकर के खिलाफ खबर की थी। पंढरीनाथ अम्बेरकर को प्रस्तावित रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना का समर्थक बताया जाता है।

    संगठनों ने दावा किया कि अम्बेरकर ने सोमवार को रत्नागिरी जिले के एक पेट्रोल पंप पर पत्रकार की बाइक को अपनी कार के नीचे कुचल दिया। वारिशे ने मंगलवार को कोल्हापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

    अधिकारी ने बताया कि आरोपी (42) को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अम्बेरकर के खिलाफ प्राथमिकी में धारा 302 (हत्या) जोड़ी है। उसे 13 फरवरी तक राजापुर में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस हत्या की सही वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।  (एजेंसी)