महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश (फाइल फोटो)

Loading

महाराष्ट्र: जहां सूरज तपता जा रहा है, लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है वहीं अब खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र (Maharashtra Unseasonal Rains) में फिर से बेमौसम बारिश दस्तक देगी। जी हां अकोला, बुलढाणा को छोड़कर नागपुर (Nagpur Weather) समेत पूरे विदर्भ में फिर बारिश की संभावना है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सिफर अकोला और बुलढाणा को छोड़कर नागपुर समेत पूरे विदर्भ में फिर बारिश होने की संभावना है।इस बारे में मौसम विभाग ने दी अधिक जानकारी के मुताबिक, 25, 26 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। जैसा की  आप जानते है फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। 

जैसे ही ठंड का जोर कम होगा और तापमान सामान्य होगा, बादल छाए रहने से बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अब संभावना है कि फिर एक बार महाराष्ट्र के किसानों पर बेमौसम बारिश का संकट आ सकता है। जिससे उनके खेत की फसलें प्रभावित हो सकती है।