CM Eknath Shinde and Devendra Fadanvis
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को अवसंरचना परियोजनाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपये तक का कर्ज जुटाने की शनिवार को इजाजत दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि कर्ज के लिए गारंटी महाराष्ट्र सरकार देगी, इसके साथ ही सरकारी गारंटी पर स्टांप ड्यूटी से भी छूट दी गई है।

    इस तरह पहले चरण में 12,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इसमें बताया गया कि मुंबई महानगर क्षेत्र में 1,74,940 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं जिनमें मेट्रो रेल कार्य, ठाणे-बोरिवली भूमिगत मार्ग, ठाणे तटीय मार्ग, सेवरी-वर्ली कनेक्टर शामिल हैं।

    सीएमओ के बयान में मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में कहा गया, “एमएमआरडीए को इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की इजाजत दी गई है।”