thane corona
File Photo

    Loading

    मुंबई: देश (India) में कोरोना (Coronavirus) की दोनों लहरों के दौरान सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में से एक (Maharashtra) में चिंता और भी बढ़ गई है। महाराष्ट्र में लगातार सामने आ रहे ओमीक्रोन (Omicron) के मामलों की संख्या अब 65 हो गई है। हालांकि इनमें से अब तक 35 मरीज़ ठीक हो कर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। लेकिन इस बीच बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में उछाल देखा गया है जिससे टेंशन बढ़ गई है। वहीं बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मुंबई (Mumbai) में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 490 केस सामने आए हैं। 

    आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में धवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,201 नए मामले सामने आए है और 8 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 1,41, 375 हुई है। राज्य में सामने आए 1,201 मामलों में अकेले मुंबई में बुधवार को कोविडके 490 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि, संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

    स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि, महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 66,52,166 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,41,375 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 953 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। बता दें कि राज्य में अभी कोविड के 7,350 मरीज उपचाराधीन हैं। 

    वहीं मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 490 नए मामले सामने आने के बाद कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,68,148 हो गई। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अब तक 16,366 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि, शहर में अब 2,419 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 7,46,784 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

    बता दें कि, भारत में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 236 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, शुरू से ही कोविड (COVID-19) का तांडव झेल चुके महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे अधिक 65 मामले सामने आए हैं। जबकि दिल्ली (Delhi) में भी ओमीक्रोन के मामलों लगातार सामने आ रहे हैं। दिल्ली में भी ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 64 है। वहीं तेलंगाना में कुल 24 मामले अब तक सामने आए हैं तो वहीं केरल में 15 मामले सामने आए हैं, तो कर्नाटक में अब तक 19 मामले सामने आ चुके हैं। राहत की बात ये है कि, ज़्यादातर मामलों में पेशंट ठीक हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक 104 मामलों में लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।