Mumbai Police's big action on drugs, ganja worth Rs 1.30 crore seized for selling 'wholesale' in the city
Photo:@ANI/Twitter

    Loading

    मुंबई: मुंबई में पुलिस (Mumbai Police) ने ड्रग्स (Drugs) डीलिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई की दिंडोशी पुलिस (Dindoshi Police) एक करोड़ 30 लाख रूपये का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने कहा है कि, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। ये दोनों लोग मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में ‘होलसेल’ में गांजा बेचने के लिए शहर में इतनी बड़ी खेप लेकर पहुंचे थे। 

    बताया जा रहा है कि, बरामद गांजे के साथ दिंडोशी इलाके के संतोष नगर क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और 1.30 करोड़ रुपये मूल्य का कई किलो गांजा जब्त किया है। 

    एएनआई के अनुसार, मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों लोग बिहार से गांजा लेकर यहां खुदरा में बेचने आए थे। इस केस में आगे की जांच पुलिस कर रही है।