corona crisis

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) सहित राज्य में कोरोना (Corona) की पकड़ कम होती दिख रही है और यही ट्रेंड सोमवार को भी देखने को मिला जब इस दिन मुंबई में 46 दिन बाद और राज्य में 37 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मरीज (Patients) मिले। सोमवार को राज्य में कोरोना के 6,436 नए मरीज (New Patients) मिले, जिसमें मुंबई के मरीजों की संख्या 356 थी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालो की संख्या 24 थी जिसमें मुंबई के 5 कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं। 

    गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में 31 दिसंबर को 8,067 मरीज मिले थे और मुंबई में 22 दिसंबर को 480 मरीज मिले थे। हालांकि सबसे कम मौत इससे पहले 17 जनवरी को राज्य में दर्ज की गई थी। 17 जनवरी को राज्य में कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस तीसरी लहर में सोमवार को सबसे कम टेस्टिंग की गई है। सोमवार को 29,863 लोगों की कोरोना जांच की गई है और कम केस मिलने की एक वजह यह भी हो सकती है। मुंबई का पॉजिटिविटी रेट सोमवार को 1.19 फीसद तक गिर गया।

    राज्य में 6,436 नए मरीज मिले

    सोमवार को राज्य में 6, 436 नए मरीज मिले, जबकि 18,423 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। फिलहाल राज्य में 673875 लोग क्वारंटाइन हैं जिनमें 2383 संस्थात्मक सेंटरों में क्वारंटाइन हैं। सोमवार को 18,423 मरीज घर पर ठीक होकर लौटे और राज्य में अब तक कुल 75,57,034 संक्रमित मरीज घर पर ही ठीक हो चुके हैं। नतीजतन, राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 96.76 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में राज्य में मृत्यु दर 1.83% है। वर्तमान में राज्य में 6,73,875 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में तथा 2,383 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन में हैं।  

    3,334 लोग ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित

     राज्य में अब तक कुल 3334 ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 2, 023 मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 7,014 नमूने आनुवंशिक परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 6,901 नमूने रिपोर्ट किए गए हैं और 113 नमूने अभी भी लंबित हैं।

    मुंबई के आंकड़े

    • कुल टेस्ट- 15,579,281
    • कुल पॉजिटिव केस- 1,051,729
    • कुल मौत- 16,666
    • कुल ठीक हुए- 10,27,093
    • डबलिंग रेट- 760 दिन
    • चाल/ स्लम सील- 0
    • इमारतें सील- 1

    राज्य के आंकड़े

    • कुल टेस्ट- 7,55,57,034
    • कुल पॉजिटिव केस- 78,10,136
    • कुल मौत – 143098
    • कुल ठीक हुए- 75,57,034