Coronavirus
File Photo

    Loading

    मुंबई. गणेशोत्सव (Ganeshotsav) समाप्त हो चुका है। ऐसे में लोग अब अपने गांवों से शहर का रुख करेंगे। ऐसे में आनेवाले 15 दिन महत्वपूर्ण होंगे। कोरोना (Corona) किस ओर बढ़ेगा ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। इसी बीच, मुंबई (Mumbai) में सोमवार को 31,860 लोगों की टेस्टिंग में 419 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को राज्य में भी दूसरी लहर के आने के बाद कोरोना के सबसे कम केसेस रिपोर्ट हुए हैं, हालांकि टेस्टिंग की संख्या में भी कमी आई है।

    राज्य में 2,583 नए कोरोना केसेस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 28 लोगों ने उक्त बीमारी के चलते अपनी जान गंवाई है, जिसमें से 5 मौतें मुंबई से रिपोर्ट हुई हैं। एक ओर राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 41,672 तक पहुंच गई है, वहीं दूसरी ओर मुंबई में एक्टिव 4595 मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 

    मुंबई के आंकड़े

    • कुल टेस्ट- 9993863
    • कुल पॉजिटिव केस- 738524
    • कुल मौत- 16058
    • कुल ठीक हुए- 715394
    • डबलिंग रेट- 1194 दिन
    • चाल/ स्लम सील- 0
    • इमारतें सील- 41

    राज्य के आंकड़े

    • कुल टेस्ट- 5,71,64,401
    • कुल पॉजिटिव केस- 65,24,498
    • कुल मौत- 138546
    • कुल ठीक हुए- 63,40,723

    73 केंद्रों पर ही टीकाकरण

     

     

    मुंबई में एक बार फिर वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है। वैक्सीन की लिमिटेड स्टॉक होने के कारण मंगलवार को बीएमसी और सरकार के 73 केंद्रों पर ही निशुल्क टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा।  सूत्रों की माने तो बीएमसी को मंगलवार तक वैक्सीन मिलने वाले है, जिसके बाद बुधवार को सभी बीएमसी और सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हो जाएगा। मंगलवार को कौन से टीकाकरण केंद्र शुरू रहेंगे इसकी जानकारी बीएमसी ने अपने सोशल मीडिया पर मौजूद ऑफिसियल एकाउंट पर साझा करेगी। मुंबई में सोमवार को 95,150 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसी के साथ कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1 करोड़ 17 लाख 47 हजार 398 तक पहुंच गया है। इसमें से 80,41,561 लोगों ने पहला डोज और 37,05,837 लोगों ने वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया है। सोमवार को राज्य में 8, 69,155 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसी के साथ कुल टीकाकरण की संख्या 7 करोड़ 43 लाख 9 हजार 511 लोगों का टीकाकरण हुआ है, इसमें से 5 करोड़ 32 लाख 64 हजार 194 लोगों ने पहला डोज और 2 करोड़ 10 लाख 45 हजार 317 लोगों ने वैक्सीन के दोनों ही डोज ले लिए हैं।