7900 bottles of cough syrup containing 'codeine phosphide' seized, one accused arrested

    Loading

    मुंबई. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने ‘कोडेन फॉस्फेड’ नशीला पदार्थ से युक्त कफ सिरप (Cough Syrup) की एक बड़ी खेप पकड़ी है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। उसके पास से 23 लाख 70 हजार रुपए की 7900 बॉटल्स कफ सिरप जब्त की गयी। कफ सिरप युवक और बच्चे नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं।  प्रतिबंधित कफ सिरप कहां से लाया था? एएनसी इसकी जांच कर रही है।

    पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने बताया कि एएनसी की घाटकोपर यूनिट के प्रभारी पुलिस निरीक्षक लता सुतार, सहायक पुलिस निरीक्षक फरीद खान, उप निरीक्षर सचिन पालवे की टीम ने मानखुर्द के जाकिर हुसैन नगर स्थित घाटकोपर जाने वाली सर्विस रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।

    विरार के गोदाम पर छापेमारी

    उनके पास से प्रतिबंधित ‘कोडेन फॉस्फेट’ के 200 बॉटल्स कफ सिरप बरामद हुआ। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मुकेश चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके विरार स्थित गोदाम पर छापेमारी कर 7700 बॉटल्स ‘कोडेन फॉस्फेट’ कफ सिरप बरामद किया है।