Mumbai Metro-6

    Loading

    मुंबई: मुंबई की सबसे ऊंची मेट्रो लाइन (Mumbai Highest Metro Line) के लिए अभी भी दो साल का इंतजार करना होगा। एमएमआर में मेट्रो लाइन का जाल बिछाने में लगी एमएमआरडीए मेट्रो-6 के निर्माण को गति दे रहा है। एक बार तैयार होने के बाद यह शहर की सबसे ऊंची मेट्रो एलिवेटेड लाइन होगी, जिसकी ऊंचाई 38 मीटर होगी। मुंबई में अन्य मेट्रो कॉरिडोर जमीन से औसतन 16 मीटर की ऊंचाई पर बन रहे हैं। बताया गया कि अंधेरी पश्चिम में स्वामी समर्थ नगर (लोखंडवाला) को विक्रोली से जोड़ने वाले 14.7 किमी के मार्ग पर लगभग 65 प्रतिशत सिविल कार्य हो चुका है।

    उल्लेखनीय है कि मेट्रो-6 पश्चिमी उपनगर के जोगेश्वरी और विक्रोली लिंक रोड (जेवीएलआर) और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जुड़ेगी। पूरी तरह एलिवेटेड मेट्रो लाइन-6 का काम स्वामी समर्थ नगर-जोगेश्वरी-विक्रोली तक किया जा रहा है। लाइन-6 में डबल डेक की सुविधा है। पहले स्तर पर एक एलिवेटेड रोड और उसके ऊपर मेट्रो वायडक्ट बन रहा है। इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक रहती है।

    10 मंजिला ऊंचाई पर स्टेशन

    मेट्रो-6 रूट पर सबसे ऊंचा स्टेशन कांजुरमार्ग होगा,जो लगभग 30 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा। यह 10 मंजिला इमारत जितनी ऊंचाई पर होगा। एमएमआरडीए के अनुसार, अब तक करीब 50 फीसदी सिविल वर्क हो चुका है। मेट्रो-6 कॉरिडोर एलबीएस मार्ग, जेवीएलआर और मेट्रो-4 (वडाला-कासरवडवली) लाइन से भी ऊपर होगा। मेट्रो-4 जमीन से 20 मीटर ऊपर है। इन दोनों मेट्रो लाइनों के जंक्शन पर स्टेशन होंगे और एक फुटओवर ब्रिज से जुड़े होंगे।

    फास्ट ट्रैक पर हो रहा काम

    एमएमआरडीए के कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास के अनुसार, मेट्रो 4, 5 और 6 के काम को फास्ट ट्रैक पर किया जा रहा है। सिविल वर्क में तेजी को लेकर लगातार समीक्षा हो रही है।

    मेट्रो-6 के स्टेशन

    • स्वामी समर्थ नगर
    • आदर्श नगर
    • मोमिन नगर
    • जेवीएलआर
    • श्याम नगर
    • महाकाली केव
    • सीप्ज़ विलेज
    • साकी विहार रोड
    • राम बाग
    • पवई लेक
    • आईआईटी पवई
    • कांजुरमार्ग वेस्ट 
    • विक्रोली

    कारशेड पर निर्णय नहीं

    राज्य सरकार और एमएमआरडीए अभी तक इस कॉरिडोर के लिए कारशेड बनाने का निर्णय नहीं ले पाई है। उल्लेखनीय है कि मेट्रो-3 और 6 के लिए कांजुरमार्ग में कारशेड की तैयारी थी, परंतु सरकार मेट्रो-3 के लिए आरे में कारशेड बना रही है, लेकिन मेट्रो-6 के कारशेड का निर्णय नहीं हो पाया है।