A fire broke out in a posh building in Mumbai's Khar west area, one woman dead
Photo:ANI

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के उपनगर खार पश्चिम (Khar West) में सात मंजिला इमारत (Building) में लगी आग (Fire) करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दी गयी है। इस हादसे में एक महिला की मौत (Death) हो गयी है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को शाम सात बजे नूतन विला इमारत में आग लग गयी थी और दमकल कर्मियों ने रात करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया।

    इस अभियान में दमकल के आठ इंजन, पानी के सात टैंकर और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने पहले बताया था कि इमारत के एक कमरे में फंसी हेमा जगवानी (40) को हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, घटनास्थल से 10 साल की एक लड़की और 45 वर्षीय महिला को बचा लिया गया था।

    उन्होंने बताया कि आग की लपटें उस ‘डक्ट’ में फैल गईं जिसमें इमारत की बिजली के तार थे। बहुत जल्द इमारत के बड़े हिस्से में धुआं भर गया और दमकल कर्मियों को सांस लेने के उपकरण का इस्तेमाल करना पड़ा।