संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)
संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई: यूपी (UP) में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके सहयोगियों को 175 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, जबकि गोवा (Goa) में त्रिशंकू स्थिति होगी। यह मत शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) बीजेपी (BJP) हार रही है। 

    बुधवार को एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि देश में एग्जिट पोल पर नागरिकों का भरोसा नहीं है। गुरुवार को आने वाले चुनाव परिणाम में यूपी में बीजेपी की 125 से ज्यादा सीटें कम होंगी।

    राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज

    संजय राउत ने विपक्ष के नेता देवेंद्र फडनवीस पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 105 विधायक होने पर भी मुख्यमंत्री न बन पाने की खीझ निकाल रहे हैं। बुधवार को बीजेपी द्वारा आजाद मैदान पर किए गए आंदोलन को लेकर राउत ने कहा कि मोर्चा निकालना विपक्ष का काम है, लेकिन बालासाहब का नाम लेकर बीजेपी के नेता फालतू राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने कमल के बारे में क्या कहा? सभी को पता है।