train
File Photo

    Loading

    मुंबई. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन सं। 05302/05301 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (Bandra-Gorakhpur Special Train) के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। कुछ ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव भी किया गया है।

    05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन  9 और 16 अक्टूबर को भी चलेगी।  05301 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन  8 और 15 अक्टूबर को भी चलाई जाएगी।

     समय में संशोधन

    09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल (Porbandar-Muzaffarpur Special) गोरखपुर स्टेशन (Gorakhpur station) पर अपने 11.10 बजे के मौजूदा प्रस्थान समय के बजाय 1 अक्टूबर से 10.55 बजे पहुंचेगी। 09076 रामनगर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रामनगर स्टेशन पर शाम 4.35 बजे के अपने मौजूदा प्रस्थान समय के बजाय 1 अक्टूबर से 4.30 बजे निकलेगी।  02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल गोधरा स्टेशन पर शाम 6.44 बजे के बजाय 1 अक्टूबर से 6.58 बजे पहुंच के 7 बजे प्रस्थान करेगी।  02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल अमृतसर से 7.50 बजे के बजाय  7.35 बजे निकलेगी और 3.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05302 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 1 अक्टूबर से  नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। 

    एर्नाकुलम-हज़रत निजामुद्दीन दुरंतो  का सूरत स्टॉपेज

    यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 02283/ 02284 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल ट्रेन को सूरत स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन साप्ताहिक है। ट्रेन का सूरत स्टेशन पर ठहराव एर्नाकुलम से 28 सितम्‍बर को निकलने वाली ट्रेन के लिए 30 सितम्‍बर से और हज़रत निजामुद्दीन से 2 अक्टूबर, को चलने वाली ट्रेन के लिए 3 अक्टूबर से लागू होगा। ट्रेन संख्या 02283 एर्नाकुलम- हज़रत निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल अब रात 2.57 बजे सूरत पहुंचेगी और 3 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन नंबर 02284 हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम दुरंतो स्पेशल दोपहर  11.25 बजे सूरत पहुंचेगी और 11.28 बजे प्रस्थान करेगी।