bmc
फ़ाइल फोटो

    Loading

    मुंबई: मुंबई महानगरपालिका चुनाव ( Mumbai Municipal Elections) के लिए मंगलवार को लॉटरी (Lottery) निकाली जाएगी। यह लॉटरी ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के बिना पर निकाली जाने वाली है। लॉटरी छोटे बच्चों के हाथों निकाली जाएगी। पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और उसके बाद महिला वार्ड की लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी 13 जून का फाइनल कर दी जाएगी। बीएमसी (‍BMC) की 236 सीटों पर लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों (Candidates) की नजर आज निकलने वाली लॉटरी पर रहेगी।

    मुंबई महानगरपालिका में 227 वार्ड थे जिसमें 9 सीटें बढ़ा कर 236 कर दिया गया है। वार्ड परिसीमन को मंजूरी मिलने के बाद चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है। 31 मई को बांद्रा के रंगशारदा हॉल में सुबह 11 बजे से लॉटरी निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। बीएमसी के अनुसार, 15 सीटें अनुसूचित जाति, 2 सीटें अनुसूचित जनजाति और 118 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों लॉटरी की जाएगी।

    बीएमसी कमिश्नर रहेंगे मौजूद

    बीएमसी अधिकारी ने बताया लॉटरी निकालने के समय बीएमसी कमिश्नर और प्रशासक इकबाल सिंह चहल भी मौजूद रहेंगे। लॉटरी निकालने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6 जून तक सुझाव और आपत्तियां मंगाई जाएंगी। आपत्तियों को निस्तारण करने के बाद 13 जून को फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी।

    दलगत उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया

    वार्ड की लॉटरी घोषित होने के उपरांत राजनीतिक दल किस वार्ड से कौनसा उम्मीदवार खड़ा किया जाए, उस पर मंथन शुरु हो जाएगा। पिछली बार जो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित थे उनमें से ज्यादातर वार्ड पुरुषों के लिए आरक्षित हो जाएंगे, इसलिए लोग आस-पास के वार्ड से चुनाव लड़ने का प्रयास करेंगे या तो अपनी पत्नियों और बच्चों पर दांव खेलेंगे। बीएमसी में वार्डों की संख्या बढ़ा दी गई, लेकिन वार्डों के आरक्षण में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

     ऐसे होगा वार्डो का आरक्षण

    • कुल वार्ड 236
    • महिलाओं के लिए वार्ड-118
    • अनुसूचित जाति-15
    • अनुसूचित जनजाति-2

    महिला आरक्षण

    • महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड-118
    • महिलाओं के लिए सामान्य वार्ड-109
    • अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए-8
    • अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए-1