नाना पटोले (Photo Credits-ANI Twitter)
नाना पटोले (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Congress State President Nana Patole) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) से केंद्र की राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की परीक्षा (Examination) को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को एक पत्र (Letter) लिखा है। उन्होंने कहा कि देश से लगभग 16 लाख छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं। इस साल नागपुर और जयपुर जैसी जगहों पर इस परीक्षा के पेपर लीक हुआ था। इस घटना से कई छात्रों का भविष्य खतरे में है। 

    पटोले ने कहा कि तमिलनाडु की सरकार ने नीट परीक्षा बंद कर 12वीं के अंकों के आधार छात्रों को प्रवेश देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अब महाराष्ट्र सरकार को भी इसी तर्ज पर फैसला लेना चाहिए। 

    तमिलनाडु की तर्ज पर महाराष्ट्र में मिले प्रवेश

    पटोले ने कहा कि कई जगहों पर नीट परीक्षा में कदाचार से छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया। चूंकि यह परीक्षा एनसीईआरटी के आधार पर होती है, इसलिए राज्य शिक्षा बोर्ड के छात्र पिछड़ जाते हैं। इसलिए तमिलनाडु की तरह महाराष्ट्र को भी 12 वीं के आधार पर मेडिकल छात्रों को दाखिला देना चाहिए।