assam election
Representational Pic

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र के उत्तर कोल्हापुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव (North Kolhapur assembly By-Election) की मतगणना शनिवार को होगी।  इस सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान (Voting) हुआ था, जहां भारी गर्मी के बावजूद 62 प्रतिशत तक मतदान हुआ था।  इस सीट पर महाविकास आघाडी (Mahavikas Aghadi) और बीजेपी (BJP) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। 

    कोल्हापुर शहर उत्तर से कांग्रेस के विधायक रहे चंद्रकांत जाधव की मृत्यु के बाद इस सीट से आघाडी ने उनकी पत्नी जयश्री जाधव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी की ओर से सत्यजीत कदम मैदान में हैं।  इस सीट पर कब्ज़ा ज़माने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने रैली की है।  

    चंद्रकांत पाटिल का गढ़ है कोल्हापुर 

    खास तौर से यह सीट बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के लिए काफी मायने रखती हैं।  कोल्हापुर उनका गढ़ माना जाता है।  वहीं कांग्रेस की ओर से राज्य मंत्री सतेज बंटी पाटिल भी अपने इस गढ़ में पाटिल को चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।  बीजेपी की कोशिश इस सीट को हासिल कर आघाडी को पटखनी देने की है, जबकि आघाडी यह बताना चाहती है कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन का फ़िलहाल बीजेपी के पास कोई तोड़ नहीं है।