महादेव ऐप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 5 फिल्म निर्माण कंपनियों पर की छापेमारी

Loading

मुंबई: हाल ही में सामने आई बड़ी जानकारी के मुताबिक, ED ने महादेव ऍप को लेकर एक  बड़ी कार्रवाई की है। जी हां आपको बता दें कि महादेव ऐप मामले का दायरा अब बढ़ता जा रहा है, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार और शनिवार दो दिन मुंबई में पांच फिल्म और सीरियल प्रोडक्शन कंपनियों के दफ्तरों पर छापेमारी की है। आइए यहां जानते है पूरी खबर…. 

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी को शक है कि महादेव ऐप कंपनी ने इन पांचों कंपनियों में पैसा लगाया है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि इन छापों के दौरान कुरैशी प्रोडक्शन हाउस के मालिक से ईडी ने पूछताछ की है। बताया जाता है कि ईडी के अधिकारियों ने विशेष रूप से कंपनी में निवेश, उसके स्रोत, कंपनी द्वारा किए गए वित्तीय लेनदेन के साथ-साथ कंपनी के मालिक की विदेश यात्रा के विवरण के बारे में जानकारी मिली  है। 

गौरतलब हो कि पिछले साल इसी कंपनी ने बॉलीवुड के एक बड़े स्टार के साथ एक बड़ी ऐतिहासिक फिल्म की घोषणा की थी।  पिछले कुछ दिनों में ईडी ने महादेव ऐप मामले में कई मशहूर बॉलीवुड कलाकारों को समन भेजना शुरू कर दिया है, इसमें रणबीर कपूर भी शामिल है।