Relief from Supreme Court to BJP leader Nitesh Rane, will not be arrested for 10 days
File Photo

    Loading

    मुंबई: सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव (Sindhudurg District Bank Election) के दौरान शिवसेना (Shiv Sena) कार्यकर्ता संतोष परब पर हुए हमले को लेकर बीजेपी विधायक नितेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane) पिछले कुछ दिनों से मुश्किल में हैं। नितेश, फिलहाल 18 फ़रवरी तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं और इलाज के लिए कोल्हापुर अस्पताल में भर्ती हैं। वहीँ मंगलवार को उनकी नियमित जमानत पर सिंधुदुर्ग कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एलान किया कि बुधवार की सुबह 11 बजे फैसला सुनाया जाएगा। 

    नितेश के आत्मसमर्पण के बाद उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था। ऐसे में लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने सिंधुदुर्ग सत्र न्यायाधीश के समक्ष विधायक नितेश की सुनवाई नहीं करने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी। 

    दूसरी ओर, राणे के वकील सतीश माने शिंदे ने कहा कि नितेश की नियमित जमानत के आवेदन के बाद से ही लोक अभियोजक विभिन्न मुद्दों पर समय बर्बाद कर रहे हैं। हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों की इस दलील को खारिज कर दिया और बुधवार को फैसला सुनाने की घोषणा की।