Powai Lake Overflow

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) में हो रही भारी बरसात (Heavy Rain) के कारण पवई तालाब (Powai Lake) भर कर बहने लगा। हालांकि इस तालाब के पानी का उपयोग पीने के लिए नहीं किया जाता है। इस कृत्रिम झील का निर्माण 1890 में 40 लाख रुपए की लागत से किया गया था। मुख्य रूप से इस तालाब का पानी औद्योगिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

    बीएमसी (BMC) क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण कृत्रिम तालाबों में से एक पवई तालाब 5 जुलाई मंगलवार शाम करीब 6:15 बजे भर कर बहने लगा। इस तालाब में 545 करोड़ लीटर पानी की भंडारण क्षमता है। बीएमसी के जल अभियंता विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से झील के जलग्रहण क्षेत्र में हुई बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो (Overflow) हो गया है।

    जलग्रहण क्षेत्र लगभग 6.61 किमी 

    इस तालाब का जलग्रहण क्षेत्र लगभग 6.61 किमी है और यदि तालाब भरा हुआ है तो जल क्षेत्र लगभग 2.23 वर्ग किमी तक फैल जाता है। तालाब पूरी तरह भरने पर इसमें 545.5 करोड़ लीटर पानी जमा होता है। 5455 मिलियन लीटर तालाब भर जाने और बहने के बाद इसका पानी मीठी नदी में चला जाता है।