TRAIN
File Photo

    Loading

    मुंबई: पश्चिम रेलवे (Western Railway) यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल/उधना-भगत की कोठी, बांद्रा टर्मिनस-भुज, बांद्रा टर्मिनस-भावनगर और उधना/मुंबई सेंट्रल-हिसार स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाएगी। 09093 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी स्पेशल (Mumbai Central – Bhagat Ki Kothi Special Train) 21 जनवरी को मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) से 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 09094 भगत की कोठी-उधना स्पेशल (Bhagat Ki Kothi-Udhna Special Train) 22 जनवरी को भगत की कोठी से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7 बजे उधना पहुंचेगी। 

    09021 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल 25 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे भुज पहुंचेगी। 09022 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (Bhuj-Bandra Terminus Superfast Special Train)  27 जनवरी को भुज से 1.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल 27 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से 9.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 11.45 बजे भावनगर पहुंचेगी। 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 26 जनवरी को भावनगर से 2.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 6.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 

    जानें कब से शुरु होगी बुकिंग

    09091 उधना-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल उधना से 25 जनवरी को 1.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 10.25 बजे हिसार पहुंचेगी।  09092 हिसार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल हिसार से 26 जनवरी को रात 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। 09092 बोरीवली और वापी स्टेशनों पर भी रुकेगी। 09093 की बुकिंग 19 जनवरी से जबकि 09021, 09022, 09207, 09208 और 09091 की बुकिंग 20 जनवरी,  से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव, संरचना की जानकारी  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ले सकते हैं। उपरोक्त ट्रेनों में लिनेन और ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस की सुविधा नहीं होगी।