Unlock-1_ ECOR and OSRTC passenger service resumed in Odisha
Representative Pic

    Loading

    मुंबई : पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए अस्थाई तौर पर 15 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है।  12989/12990 दादर-अजमेर एक्‍सप्रेस (Dadar-Ajmer Express) में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच (Economy Coach) 31 मार्च से जोड़ा जायेगा। 

    20484/20483 दादर-भगत की कोठी एक्‍सप्रेस में दो अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच और चार स्लीपर क्लास कोच 1 अप्रैल से जुड़ेगा। 14708/14707 दादर-बीकानेर एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच और 5 स्लीपर क्लास कोच 1 अप्रैल से। 12490/12489 दादर-बीकानेर एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी का सामान्य कोच 30 मार्च से जोड़ा जायेगा। 12480/12479 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्‍सप्रेस में दो अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच और दो स्लीपर क्लास कोच 4 अप्रैल को जोड़े जायेंगे। 12995/12996 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर इकोनॉमी,एक स्लीपर कोच और एक द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच जोड़े जायेंगे। 

    22196/22195 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच 15 मार्च को जोड़ा जायेगा। 15068/15067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच जोड़ा 1 अप्रैल से, ट्रेन संख्या 22474/22473 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्‍सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर क्लास और एक द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच 8 से 29 मार्च तक जोड़े जायेंगे। ये अतिरिक्‍त कोच बांद्रा टर्मिनस से 8 से 29 मार्च तक। 14702/14701 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर एक्‍सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच 9 मार्च से 2 अप्रैल तक 12465/12466 इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस में तीन अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच 1 अप्रैल से, अतिरिक्‍त कोच इंदौर से 1 अप्रैल, 14802/14801 इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस में तीन अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी कोच,  11125/11126 रतलाम-ग्वालियर एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच, 14115/14116 डॉ. अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जं। एक्‍सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच 13 मार्च से 1 जून तक जोड़ा जायेगा।